मोलू बना राजा

मोलू बना राजा _____________________________________________ हेलो वेलकम बैक टू माय ब्लॉग द ड्रीम जर्नल। कैसे हो आप सब ? आशा करती हु की आप सब लोग अपने अपने घरों में हेल्दी होंगे । सही कहा ना? तो चलो आज की कहानी शुरू करे। तो आज हम कहानी में देखेंगे मोलू ने कैसे भैंसे के बच्चे की जान बचाई । आज की कहानी बहुत रोमांचक होने वाली है तो आशा करती हु की आप अंत तक जरूर पढ़ेंगे। जंगल मैं आज कडी धूप थी । सारे पशु पक्षी अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे । धूप में कम जाएगा शिकार करने । मोलू बागिरा और बल्लू भी अपने घर में विश्राम कर रहे थे । तभी मोलू क्या क्या सूझा । मोलू उटा और कहा "चलो हम नदी के पास जाते हैं। " बल्लू तो नदी में जाने के लिए तयार हो गया पर बागिरा नखरे करने लगा । बागिरा हमेशा पानी से दूर रहता है क्योंकि उसे पानी से डर लगता है। मोलू ने बार से कहा अरे डरो मत तुम पानी में मत आना मैं और बल्लू पानी में जायेंगे। तुम ऊपर ही रहना । बहुत मानने के बाद बागिरा तयार हो जाता हैं। अब तीनों दोस्त नदी की तरफ जाते हैं। ओ जा ही...