Posts

Showing posts with the label #mogli #kahani #hindikahani #trending

मोलू बना राजा

Image
   मोलू बना राजा _____________________________________________ हेलो वेलकम बैक टू माय ब्लॉग द ड्रीम जर्नल। कैसे हो आप सब ? आशा करती हु की आप सब लोग अपने अपने घरों में हेल्दी होंगे । सही कहा ना?      तो चलो आज की कहानी शुरू करे। तो आज हम कहानी में देखेंगे मोलू ने कैसे भैंसे के बच्चे की जान बचाई । आज की कहानी बहुत रोमांचक होने वाली है तो आशा करती हु की आप अंत तक जरूर पढ़ेंगे।       जंगल मैं आज कडी धूप थी । सारे पशु पक्षी अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे । धूप में कम जाएगा शिकार करने । मोलू बागिरा और बल्लू भी अपने घर में विश्राम कर रहे थे । तभी मोलू क्या क्या सूझा । मोलू उटा और कहा "चलो हम नदी के पास जाते हैं। " बल्लू तो नदी में जाने के लिए तयार हो गया पर बागिरा नखरे करने लगा । बागिरा हमेशा पानी से दूर रहता है क्योंकि उसे पानी से डर लगता है।        मोलू ने बार से कहा अरे डरो मत तुम पानी में मत आना मैं और बल्लू पानी में जायेंगे। तुम ऊपर ही रहना । बहुत मानने के बाद बागिरा तयार हो जाता हैं। अब तीनों दोस्त नदी की तरफ जाते हैं। ओ जा ही...

मोलू बना भेड़िया

Image
मोलू बना भेड़िया _____________________________________________  हेलो वेलकम बैक टू माय ब्लॉग द ड्रीम जर्नल। कैसे हो आप सब ? आशा करती हु की आप सब लोग अपने अपने घरों में हेल्दी होंगे । सही कहा ना?      तो चलो आज की कहानी शुरू करे। तो आज हम कहानी में देखेंगे मोलू को भेड़ियों मैं कैसे शामिल कर लिया। आज की कहानी बहुत रोमांचक होने वाली है तो आशा करती हु की आप अंत तक जरूर पढ़ेंगे।          तो जंगल में आज चांद रात थी । तो चांद रात होने पर सभी भेड़ियों की सभा बुलाई जाती हैं। तो आज चांद रात थी तो आज भी भेड़ियों की सभा का नियोजन किया था । उस सभा में हर एक मुद्दे पर चर्चा होती हैं। यह जाना जाता है की सारे भिड़ियो ने जंगल के जो नियम है उसे कायम रहा है क्या नहीं।           मोलू ,बागिरा और बल्लू नदी किनारे एक पेड़ के नीचे बैठे थे। मोलू बल्लू से कहता हैं "हर चांद रात पर सभा क्यों रखीं जाती हैं?" बल्लू कहता हैं "जंगल के कुछ नियम होते है ,जैसे इंसान अपने अनुशासन को कायम रखने के लिए सभा आयोजित करते है, वैसे ही भेड़िया भी अपना अनुशास...

बल्लू को हुईं निंद में चलने की बीमारी

Image
  बल्लू को हुईं निंद में चलने की बीमारी _____________________________________________  हेलो वेलकम बैक टू माय ब्लॉग द ड्रीम जर्नल। कैसे हो आप सब ? आशा करती हु की आप सब लोग अपने अपने घरों में हेल्दी होंगे । सही कहा ना?      तो चलो आज की कहानी शुरू करे। तो आज हम कहानी मैं देखेंगे आज हम  कैसे बल्लू को नींद में चलने की बीमारी हो जाती है । तो चले शुरू करते हैं । जंगल में बहुत सुहाना मौसम हुआ था सारे प्राणी अपने अपने बगल में बारिश का मौसम था बारिश हो रही थी सारा जंगल हरा भरा हो गया था   बारिश का मौसम होने के कारण सभी प्राणी आप अपनी शिकार पकड़कर एक सुरक्षित ठिकाने रख रहे थे ।बारिश का मौसम होने के कारण शिकार मिलना बहुत मुश्किल हो गया था, इसलिए बल्लू, बगीरा और मोगली ने किया अपनी तरफ से सारा शिकार करके रखा था। उनका शिकार किया हुआ सारा खाना सुरक्षित जगह पर उन्होंने रखा था ।जिस बारे में किसी को ना पता हो क्योंकि ,किसी को पता चल गया तो बल्लू बगीरा और वह मोनू का खाना चोरी हो सकता है । बल्लू ने कहा मोलू और बगीरा से "इस जगह के बारे में हमें किसी को नहीं बताना है ।" मोल...

बल्लू का जन्मदिन

Image
बल्लू का जन्मदिन  _____________________________________________  हेलो वेलकम बैक टू माय ब्लॉग द ड्रीम जर्नल। कैसे हो आप सब ? आशा करती हु की आप सब लोग अपने अपने घरों में हेल्दी होंगे । सही कहा ना?      तो चलो आज की कहानी शुरू करे। तो आज हम कहानी मैं देखेंगे कैसे मोलू ने शेर खान के इलाके से मछली चुराई । तो फिर देर किस बात की चलो कहानी शुरू करते हैं।      जंगल में सारे प्राणी अपने अपने कामों में मग्न थे। आज तो चांद दिन की अगली रात थी। बल्लू आनद से उछल रहा था, क्योंकि आज उसके सबसे पसंदीदा चीज उसे मिलने वाली थी। आज उसके रखे हुए केले पक गए थे। मोलू बागिरा और बल्लू केले खाने के लिए चल दिए। बल्लू खुशी से झूम रहा था इतना ही नहीं  गाना गा रहा था। मोलू और बागिरा बल्लू को इतना उत्साही देख कर खुश  हो रहें थे।      ऐसे ही चलते चलते मोलू ने बल्लू से पूछा " बल्लू ....! तुमे सबसे ज्यादा क्या पसंद हैं?" बल्लू ने कहा " अरे! मुझे सबसे ज्यादा शहद और लाल मछली पसंद है पर..." मोलू ने कहा " पर क्या बल्लू?" बल्लू ने कहा " पर ओ लाल मछली शेर खान के गु...

बल्लू बना राजा

Image
बल्लू बना राजा  _____________________________________________ हेलो दोस्तो मैं कैसे हो तो ठीक है आप कैसे हो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं ठीक है। तो चलिए मैं आज आपके लिए फिर से लेकर आई हूं एक नई कहानी।    हमें इस कहानी में देखिए कि कैसे बल्लू खुद को जंगल का राजा समझ रहा था। तो चलिए  शुरू करते हैं आज की कहानी द ड्रीम जर्नल के साथ।     एक दिन की बात थी सारा जंगल खुशियों से भर गया। सूरज की रोशनी से सारे जंगल का नजारा खिल गया था। बल्लू मोलू को मछली पकड़ने का सीका लग रहा था। मोलू मोलू को हर रोज एक लेसन देता है पर मोलू ध्यान दे तो सही ना मोलू अपने ही विचार में मगन था बल्लू नदी के पास एक पत्थर के ऊपर अपनी हथोसे मछली पकड़ कर दिखा कर मछली भी कम बुद्धि थी नहीं वो बब्लू के हाथ ही आ रही थी ये देख कर मोलू और बबीरा जोर से हंसने लगे बगीरा बब्बू से मिलता है अब भी दो बल्लू आज भी मोलू आज आपके पास है आपके पास आने का तो बल्लू मोलू और बबिरा बब्बू से मिलता जुलता है। मोलू नदी के पास का बांस का पेड़ अनपेक्षित है और एक मछली पकड़ने वाली छड़ी बनाई गई है। उस पत्थर से उठ कर चल ही रहा था कि...

सूखा जंगल

Image
  सूखा जंगल _____________________________________________  नमस्कार दोस्तों, आज हम जो कहानी साझा करेंगे वह अविश्वसनीय रूप से रोमांचकारी होगी, इसलिए अंत तक बने रहें। एक समय की बात है, जंगल हरा-भरा और हरी-भरी वनस्पतियों से भरा हुआ था। पेड़ हरे पत्तों और फलों से सजे हुए थे, जबकि पक्षी आकाश में उड़ते हुए मधुर धुन बना रहे थे। हालाँकि, एक निर्दोष व्यक्ति के आने से जंगल की शांति भंग हो गई, जिससे अराजकता फैल गई। परिणामस्वरूप, पेड़ सूखने लगे और तालाब से प्रचुर मात्रा में मिलने वाला पानी बहना बंद हो गया। स्थिति को समझने में असमर्थ मोलू पूरे जंगल की बिगड़ती स्थिति से बेखबर था। इसी समय भेड़ियों के नेता अकेला ने एक बैठक बुलाई। स्थिति की तात्कालिकता को पहचानते हुए, अकेला ने भेड़ियों से आगे बढ़ने के बारे में उनके सुझाव मांगे। भेड़ियों के राजा लोन ने सुझाव दिया कि पीने के पानी का एकमात्र शेष स्रोत शेर खान की गुफा में था, लेकिन चेतावनी दी कि शेर खान किसी और को प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगा। तबाकी ने इस बातचीत को सुन लिया और तुरंत शेर खान को सूचित किया, जिसने खबर पर संतुष्टि व्यक्त...