Posts

Showing posts with the label Suriya Kanguva

बल्लू को हुईं निंद में चलने की बीमारी

Image
  बल्लू को हुईं निंद में चलने की बीमारी _____________________________________________  हेलो वेलकम बैक टू माय ब्लॉग द ड्रीम जर्नल। कैसे हो आप सब ? आशा करती हु की आप सब लोग अपने अपने घरों में हेल्दी होंगे । सही कहा ना?      तो चलो आज की कहानी शुरू करे। तो आज हम कहानी मैं देखेंगे आज हम  कैसे बल्लू को नींद में चलने की बीमारी हो जाती है । तो चले शुरू करते हैं । जंगल में बहुत सुहाना मौसम हुआ था सारे प्राणी अपने अपने बगल में बारिश का मौसम था बारिश हो रही थी सारा जंगल हरा भरा हो गया था   बारिश का मौसम होने के कारण सभी प्राणी आप अपनी शिकार पकड़कर एक सुरक्षित ठिकाने रख रहे थे ।बारिश का मौसम होने के कारण शिकार मिलना बहुत मुश्किल हो गया था, इसलिए बल्लू, बगीरा और मोगली ने किया अपनी तरफ से सारा शिकार करके रखा था। उनका शिकार किया हुआ सारा खाना सुरक्षित जगह पर उन्होंने रखा था ।जिस बारे में किसी को ना पता हो क्योंकि ,किसी को पता चल गया तो बल्लू बगीरा और वह मोनू का खाना चोरी हो सकता है । बल्लू ने कहा मोलू और बगीरा से "इस जगह के बारे में हमें किसी को नहीं बताना है ।" मोल...