Posts

Showing posts with the label cartoon

मोलू की पतंग

Image
   मोलू की पतंग _____________________________________________  हेलो वेलकम बैक टू माय ब्लॉग द ड्रीम जर्नल। कैसे हो आप सब ? आशा करती हु की आप सब लोग अपने अपने घरों में हेल्दी होंगे । सही कहा ना?      तो चलो आज की कहानी शुरू करे। तो आज हम कहानी में देखेंगे मोलू को भेड़ियों मैं कैसे शामिल कर लिया। आज की कहानी बहुत रोमांचक होने वाली है तो आशा करती हु की आप अंत तक जरूर पढ़ेंगे।      मोलू और बल्लू एक पेड़ के नीचे बैठे थे। बल्लू हर बार तरह आज भी लेसन दे रहा था। अब आप सोचेंगे की बागिरा कहा गया तो बागिरा गया था शिकार करने । बल्लू और मोलू की बाते शुरू थी तब तक मोलू को हवा से उड़ती उड़ती आई एक चीज दिखी। मोलू जोर से चिलाया। बल्लू डर गया , और मोलू से पूछा "क्या हुआ तुम इतनी जोर से क्यों चीखें?"       मोलू कहता हैं " वो....! देखो बल्लू तुमारे पीछे हवा से उड़कर कुछ गिरा । " बल्लू पीछे मुड़ कर देखता है ,तो क्या एक पतंग थी । मोलू ने बल्लू से पूछा " ये क्या है?" बल्लू ने कहा "यह पतंग है इंसान इसे हवा में उड़ते हैं।" बल्लू की बाते अभी पूरी ही...