शेर खान की मूंछ

शेर खान की मूंछ _____________________________________________ हेलो वेलकम बैक टू माय ब्लॉग द ड्रीम जर्नल। कैसे हो आप सब ? आशा करती हु की आप सब लोग अपने अपने घरों में हेल्दी होंगे । सही कहा ना? तो चलो आज की कहानी शुरू करे। तो आज हम कहानी मैं देखेंगे कैसे मोलू ने शेर खान के मूचो का बाल उखाड़ दिया। तो फिर देर किस बात की चलो कहानी शुरू करते हैं। तो जंगल में सुहाना मौसम था। सारे पशु पक्षी अपने अपने कामों में मग्न थे । मगर मोलू बागिरा बल्लू और माशा कुछ अलग ही खेल खेल रहे थे । मोलू एक पत्थर उछलता अगर पत्थर पर रंग दिखा तो माशा को मोगली जो कहेगा वो करना पड़ता था। तो इसी तरह खेल शुरू था । मोलू ने फिर से पत्थर को उछला तो पत्थर बिन रंग का आया । अब जो पाशा कहेगी मोलू को वही करना था। पाशा ने मोलू से कहा " क्या तुम सबसे बहदूर और शक्ति शाली हो?" मोलू ने कहा " हा मैं सबसे बहदूर और शक्ति शाली हूं इस जंगल में।" पाशा ने हस्ते हुए कहा ठीक हैं। तुमे अपनी बहदूरी दिखने के लिए शेर खान के मूचो का बाल लाना होगा। बल्लू और बागिरा चौक गए । बल्लू कहता है " इसम...