चमकीली चीज़
चमकीली चीज़
_____________________________________________
एक बार जंगल में मोलू नदी के पास अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था उसके दोस्त आराम से नहा रहे थे कोई मछली पकड़ रहा था । मोनू को ठंडे ठंडे पानी से नहाने में बड़ा मजा आ रहा था । वह अपने दोस्तों के साथ मौज कर रहे तभी उसकी नजर एक चमकीली चीज पर पड़ती है । तभी वह डर जाता है और बगेरा के पीछे छुप जाता है बगैरा कहता है अरे क्या हुआ तभी बोलो उसकी चमकीली चीज की तरफ इशारा करता है और वक्त का इस्तेमाल करता है। एक मिनट के लिए बगीरा और बल्लू भी डर जाते हैं ।क्योंकि उन्हें ऐसी चमकीली, जिसने पहली बात देखी होती है ।मोनू उसे चमकीली जिसको उठाता है और देखता है तो क्या हमें उसका चेहरा दिखाई देता है ।
तभी बल्लू कहता है के लिए चीज को फेंक दो क्योंकि उस चीज से हमारे जंगल को खतरा हो सकता है । पर मोनू उसकी बात आदमी ही नहीं रहा था । मोलू ने उस चमकीली चीज को उठाया और चलता बना। उसी वक्त पेड़ पर बंदर उनकी बात सुन रहे थे मोनू आगे आगे पीछेपीछे बंदर। मोनू अपने सारे दोस्तों को चमकीली चीज दिखा रहा था तभी बंदरों ने उसे चमकीली चीज से उठाया और अपने गुफा के और चलते बने सभी बंदरों की ।
एक रानी थी उसका नाम था फुलझड़ी । फुलझड़ी अपने आप को जंगल की रानी समझ रही थी क्योंकि उसके पास सबसे खूबसूरत सबसे खूबसूरत चमकीली जैसी वह चमकीली चीज जो जंगल मैं किसी के पास नहीं थी।
पूरी साड़ी को अपने आप पर गर्व हो रहा था तभी यह बात बल्लू को समझ में आती हैं तभी बल्लू मोनू पर गुस्सा करता है । और मोनू उससे माफी मांगता है और उससे वादा करता है कि वो बंदरों के पास से वे चमकीली चीज़ वापस ले आएगा तभी मोनू बहुत गुफा के और चलते बनता है । मोनू गुफा के और जाता है और उसे फुलझड़ी से कहता है की " वह चमकीली चीज मेरी है और मुझे लौटा दो " तभी फुलझड़ी कहती है कि "वह चमकीली चीज मेरी है क्योंकि मैंने उसे तुम्हारे तु पास से कहा ली है फुल रेडी सारे बंदरों को जाओ उसे मोनू को बंदी बनाकर लाओ तभी सारे बंदर मोनू को बंदी बना लेते हैं और उसे कैद कर देते हैं । तभी बगीरा और बल्लू वहा पर आते हैं और सारे बंदरों को भगा दे ते हैं और वाह से नदी की ओर आते है और उस चमकीली चीज को नदी में बहा देते हैं और उसे चमकीली चीज को दोबारा कोई भी इस्तमाल ना करें इसकी खबर लेते हैं ।
तो आज की हमारी कहानी यहां खत्म होती है थैंक यू सो मच फॉर रीडिंग।
Comments
Post a Comment